Wednesday, 24 January 2018

Gk-23

100 GK Questions
What's app message

1.मक्का का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - उत्तर प्रदेश
2.केला का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - महाराष्ट्र
3.लीची का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - बिहार
4.जुट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - पश्चिम बंगाल
5.अदरख का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - झारखण्ड
6.युरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - झारखंड
7.तम्बा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - झारखंड
8.लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - छत्तीसगढ़
9.मैगनीज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - उड़ीसा
10.कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - मध्य प्रदेश
11.बाक्ससाईट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - उड़ीसा
12.पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - महाराष्ट्र
13.क्रोमाइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - उड़ीसा
14.जस्ता का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - राजस्थान
15.गेंहू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - उत्तर प्रदेश
16.मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - महाराष्ट्र
17.कहवा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - कर्नाटक
18.गन्ना का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - उत्तर प्रदेश
.19.सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - मध्य प्रदेश
20.सीसा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - राजस्थान
21.सोना का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ?
उत्तर - कर्नाटक
22.चूना पत्थर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्यं कौन सा है?
उत्तर - मध्यप्रदेश
23.डोलोमाईt का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - मध्यप्रदेश
24.जिप्सम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - राजस्थान
25.कैओलिन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर - केरल
[26: डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी ? जवाहरलाल नेहरु
64. एक स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है ? 72 बार
65. भारत में पह ली बार जनगणना कब हुई ? 1872
66. ‘डबल फाल्ट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ? टेनिस
67. भारतीय थल सेना के पहले भारतीय सेनाध्यक्ष कौन थे ? जनरल के.एम्.करियप्पा
68. ‘लाई हरोबा’ किस राज्य का लोकनृत्य है ? मणिपुर
69. भारत के किस राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है ? केरल
70. कोलकाता किस नदी के किनारे है ? हुगली
71. ‘पौधों में जीवन होता है’ यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था ? जगदीश चन्द्र बसु
72. महात्मा गाँधी द्वारा साबरमती आश्रम कहाँ स्थापित किया गया ? अहमदाबाद
73. मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं ? 23 जोड़े या 46
74. चंद्रग्रहण कब लगता है ? पूर्णिमा
75. भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ ? 8 अगस्त 1942
76. मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ? 80 से 120 मि.मी.
77. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब होता है ? 22 दिसंबर
78. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ? तुलसीदास
79. प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए ? मई 1951 में नयी दिल्ली में
80. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ? बैरोमीटर
81. हरियाणा का पहला महिला विश्वविद्यालय कौनसा है और कहाँ है ? भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां (सोनीपत)
82. टेस्ट मैचों की एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है ? अनिल कुंबले
83. सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ होगा ? रूस
84. संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है ? चीन
85. राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ? 2
86. सर्वग्राही रक्त समूह कौन सा है ? AB
87. असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ ? 1920
88. ‘पेनाल्टी स्ट्रोक’ किस खेल में प्रयुक्त होता है ? हॉकी
89. भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है ? लोकसभा
90. सिख धर्म की स्थापना किसने की थी ? गुरु नानकदेव ने
91. भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है ? 10
92. मेघदूत किसकी रचना है ? कालिदास
93. भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ? क्लेमेंट एटली
94. एक्जीमा रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ? त्वचा
95. ‘स्काउट एंड गाइड्स’ संस्था की स्थापना किसने की थी ? रोबर्ट बाडेन पॉवेल
96. संसार का सबसे बड़ा महासागर कौनसा है ? प्रशांत
97. ‘पैनल्टी किक’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ? फुटबॉल
98. रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ? क्रिकेट
99. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बंधित है ? साहित्य
100. भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौनसा है ? राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

Labels:

Sunday, 21 January 2018

Brain haemorrhage

Brain haemorrhage

डा महेश सिन्हा की एक बहुत उपयोगी पोस्ट ---
मस्तिष्क आघात के मरीज़ को कैसे पहचानें?

मस्तिष्क आघात --जी वही, जिसे कईं बार ब्रेन-स्ट्रोक भी कह दिया जाता है अथवा आम भाषा में दिमाग की नस फटना या ब्रेन-हैमरेज भी कह देते हैं।
इस के बारे में पोस्ट डाक्टर साहब लिखते हैं ----

एक पार्टी चल रही थी, एक मित्र को थोड़ी ठोकर सी लगी और वह गिरते गिरते संभल गई और अपने आस पास के लोगों को उस ने यह कह कर आश्वस्त किया कि सब कुछ ठीक है, बस नये बूट की वजह से एक ईंट से थोड़ी ठोकर लग गई थी। (आस पास के लोगों ने ऐम्बुलैंस बुलाने की पेशकश भी की).
साथ में खड़े मित्रों ने उन्हें साफ़ होने में उन की मदद की और एक नई प्लेट भी आ गई। ऐसा लग रहा था कि इन्ग्रिड थोड़ा अपने आप में नहीं है लेकिन वह पूरी शाम पार्टी तो एकदम एन्जॉय करती रहीं। बाद में इन्ग्रिड के पति का लोगों को फोन आया कि कि उसे हस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां पर उस ने उसी शाम को दम तोड़ दिया।

दरअसल उस पार्टी के दौरान इन्ग्रिड को ब्रेन-हैमरेज हुआ था --अगर वहां पर मौजूद लोगों में से कोई इस अवस्था की पहचान कर पाता तो आज इन्ग्रिड हमारे बीच होती।

ठीक है ब्रेन-हैमरेज से कुछ लोग मरते नहीं है --लेकिन वे सारी उम्र के लिये अपाहिज और बेबसी वाला जीवन जीने पर मजबूर तो हो ही जाते हैं।

जो नीचे लिखा है इसे पढ़ने में केवल आप का एक मिनट लगेगा ---

स्ट्रोक की पहचान ---

एक न्यूरोलॉजिस्ट कहते हैं कि अगर स्ट्रोक का कोई मरीज़ उन के पास तीन घंटे के अंदर पहुंच जाए तो वह उस स्ट्रोक के प्रभाव को समाप्त (reverse)भी कर सकते हैं---पूरी तरह से। उन का मानना है कि सारी ट्रिक बस यही है कि कैसे भी स्ट्रोक के मरीज़ की तुरंत पहचान हो, उस का निदान हो और उस को तीन घंटे के अंदर डाक्टरी चिकित्सा मुहैया हो, और अकसर यह सब ही अज्ञानता वश हो नहीं पाता।

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये --और इस से पहले हमेशा याद रखिये ----STR.

डाक्टरों का मानना है कि एक राहगीर भी तीन प्रश्नों के उत्तर के आधार पर एक स्ट्रोक के मरीज की पहचान करने एवं उस का बहुमूल्य जीवन बचाने में योगदान कर सकता है.......इसे अच्छे से पढ़िये और मन में बैठा लीजिए --

S ---Smile आप उस व्यक्ति को मुस्कुराने के लिये कहिए।

T-- talk उस व्यक्ति को कोई भी सीधा सा एक वाक्य बोलने के लिये कहें जैसे कि आज मौसम बहुत अच्छा है।

R --- Raise उस व्यक्ति को दोनों बाजू ऊपर उठाने के लिये कहें।

अगर इस व्यक्ति को ऊपर लिखे तीन कामों में से एक भी काम करने में दिक्कत है , तो तुरंत ऐम्बुलैंस बुला कर उसे अस्पताल शिफ्ट करें और जो आदमी साथ जा रहा है उसे इन लक्षणों के बारे में बता दें ताकि वह आगे जा कर डाक्टर से इस का खुलासा कर सके।

नोट करें ---- स्ट्रोक का एक लक्षण यह भी है --

1. उस आदमी को जिह्वा (जुबान) बाहर निकालने को कहें।
2. अगर जुबान सीधी बाहर नहीं आ रही और वह एक तरफ़ को मुड़ सी रही है तो भी यह एक स्ट्रोक का लक्षण है।

एक सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट का कहना है कि अगर इस ई-मेल को पढ़ने वाला इसे आगे दस लोगों को भेजे तो शर्तिया तौर पर आप एक बेशकीमती जान तो बचा ही सकते हैं ....
और यह जान आप की अपनी भी हो सकती है -।

Labels: